14/04/2021
मुख्य विकास अधिकारी भंडारी कोरोना संक्रमित, डीएम गए आइसोलेशन में

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके चलते उनके संपर्क में आए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल समेत कई अधिकारी आइसोलेट हो गए हैं। भीमताल में 12 अप्रैल को जिला प्लान की बैठक थी। इसमें डीएम के अलावा नरेंद्र सिंह भंडारी समेत जिले के कई अधिकारी शामिल रहे। इसके बाद सीडीओ को बुखार आया। उन्होंने कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा। बुधवार को वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई। डीएम ने खुद को आइसालेट कर लिया है।
जूम मीटिंग के जरिये निपटाएंगे काम: डीएम का कहना है कि वह आइसोलेट हो गए हैं, लेकिन जूम मीटिंग के जरिये अधिकारियों की बैठक ली जाएगी। कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।