अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु शिवालिकनगर पालिका अध्यक्ष व पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में नगर पालिका क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने, सुरक्षा हेतु कैमरे लगाने, अतिक्रमण, त्यौहारों के समय बाजार में यातायात की सुगमता आदि कई विषयों पर पुलिस अधिकारियों के साथ नगर पालिका कार्यालय में समन्वय-समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार कि समस्या न हो इसके लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत कराया। जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा।  अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे नगर पालिका क्षेत्र में कैमरे लगाए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। बैठक में त्यौहारों के समय लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती व महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग, मोबाईल स्नेचिंग आदि घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने के सुझाव दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ बहादुर सिंह चौहान, सीओ निहारिका, रानीपुर, ज्वालापुर व सिडकुल थाना प्रभारी, नगर पालिका सभासद, भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।


शेयर करें