चम्पावत विस की पांच सडक़ों के निर्माण को स्वीकृति

चम्पावत। सडक़ सुविधा से महरूम कई गांवों को राहत मिलने वाली है। शासन ने चम्पावत विधानसभा की पांच सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति दी है। इसके लिए शासन की ओर से टोकन मनी आहरित कर दी गई है। चम्पावत में कई गांव ऐसे हैं जो अब भी सडक़ सुविधा से महरूम हैं। लोगों को मीलों की पैदल यात्रा कर मुख्य सडक़ तक पहुंचना पड़ता है। सडक़ सुविधा से महरूम ग्रामीणों ने कई बार मुख्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन भी किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ सुविधा नहीं होने से कई बार मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती है। कई बार मरीजों की अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो चुकी है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विभिन्न क्षेत्रों की सडक़ों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। सीएम की घोषणा और विधायक की मांग पर शासन ने चम्पावत विधानसभा के लिए पांच सडक़ों को स्वीकृति दे दी है। करीब 1.30 करोड़ से बनने वाली इन सडक़ों के लिए सरकार की ओर से 50 हजार रुपये की टोकन मनी आहरित कर दी है। सडक़ स्वीकत होने से करीब 25 गांव की 15 हजार की आबादी को राहत मिलेगी। सडक़ें स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने विधायक कैलाश गहतोड़ी का आभार जताया है।


शेयर करें