एप्पल कंपनी का फोन बुक करने के नाम पर हुई तीस हजार की ठगी

रुड़की। एप्पल कंपनी का फोन बुक करने के नाम पर एक और युवक से हजारों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पार्सल खोलने पर एप्पल कंपनी के फोन की जगह चाइनीज फोन निकला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को अजय गैरोला निवासी मकान नंबर 576 न्यू मोहनपुरा लक्ष्मीनगर ने तहरीर देकर बताया कि पांच मार्च को एप्पल कंपनी का फोन तीस हजार रुपये में बुक किया था। डिलीवरी ब्वॉय ने रामनगर के पास पार्सल दिया था। पार्सल मिलने पर कैश ऑन डिलीवरी पर तीस हजार रुपये का भुगतान किया था। पार्सल को खोला तो उसमें एक ब्लू कलर का डुप्लीकेट चाइनीज फोन निकला। डिलीवरी ब्वॉय ने जहां से पार्सल आया था उसके संपर्क नंबर से बातचीत कराई थी। आरोप है कि जिस कंपनी के माध्यम से फोन बुक हुआ उसके कर्मचारी से बात हुई। फोन पर उक्त कर्मचारी ने गाली गलौज कर रकम वापस लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस फोन नंबर से बातचीत हुई थी उसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पिछले सप्ताह भी शेरपुर निवासी दीपक सैनी के भाई पीयूष सैनी से भी एप्पल कंपनी के फोन बुक करने के नाम पर 23 हजार की ठगी हो चुकी है।