नौकरी के नाम पर बीस लाख की धोखाधड़ी

रुड़की(आरएनएस)।  एक व्यक्ति के पुत्र को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान को मामले की जांच सौंपी गई है। रुड़की कोतवाली को निकट राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला जिला देहरादून निवासी भवानी शंकर अमोली ने तहरीर देकर बताया कि 2021 में पुत्र की नौकरी लगाने के लिए आरोपियों से मुलाकात हुई थी। जिन्होंने बताया था कि वह पुत्र का एक अच्छे शिक्षण संस्थान में एडमिशन करा देंगे। इसके बाद वहां से पुत्र की नौकरी लग जाएगी। लेकिन इस सब के लिए करीब बीस लाख रुपये देने होंगे। आरोप है कि 14 फरवरी 2021 से 28 जुलाई 2021 तक आरोपियों को बीस लाख रुपये दिए गए थे। आरोपियों ने आश्वासन दिलाया था कि यदि पुत्र की नौकरी नहीं लगी तो वह सारी रकम वापस कर देंगे। लेकिन आज तक आरोपियों ने पुत्र की नौकरी नहीं लगवाई। विरोध पर आरोपियों ने अभद्रता की थी। पीड़ित ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताया है। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि उमेश प्रधान पुत्र मंगत राम निवासी आदर्श नगर रुड़की कोतवाली, अशोक कुमार गुप्ता पुत्र बीएल गुप्ता निवासी पुष्कर मंदिर मार्ग ऋषिकेश जिला देहरादून और मनोज अमोली पुत्र टेकराम अमोली निवासी लालढांग कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


Exit mobile version