अपने कॉलेज की बस की चपेट में आए छात्र की मौत

देहरादून। मांडूवाला क्षेत्र में अपने ही कॉलेज की बस की चपेट में आए छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं बस कब्जे में लेने के साथ उसके चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि हादसा गुरुवार शाम हुआ। अरुणाचल निवासी ब्राबो नार्मों उम्र 26 डाल्फिन पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा है। वह तृतीय वर्ष का छात्र है। गुरुवार को कॉलेज से वह अपने दुपहिया से निकाला। उसी दौरान कॉलेज से एक बस निकली। कॉलेज से कुछ दूरी पर उसका स्कूटर अचानक बस की चपेट में आ गया। हादसे में छात्र को गंभीर चोट लगी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद नार्थ ईस्ट के छात्रों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं बस चालक को हिरासत में लेकर बस को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के साथी छात्रों ने हादसे को लेकर तहरीर देने की बात कही है। तहरीर मिलते ही पुलिस बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करेगी। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को दून बुलाने के लिए सूचना भेज दी है। पुलिस को आशंका है कि छात्र ने हादसे के वक्त हेलमेट नहीं पहना हुआ था।