अनुराग ठाकुर का दावा : 300 सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में भाजपा बहुमत से बनाएगी सरकार

कानपुर (आरएनएस)। उत्तरप्रदेश के कानपुर के माल रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार को कानपुर बुंदेलखंड मीडिया सेल का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा 300 सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने जा रही है।
हमारी डबल इंजन की सरकार ने पिछले 5 साल में जो कुछ कर दिखाया, उसे लेकर हम जनता के बीच में हैं। पश्चिमी यूपी में हुए प्रथम चरण के चुनाव को लेकर बोले पिछले विधानसभा चुनाव में भी सवाल किए जा रहे थे लेकिन तब भी हमने 58 में 52 सीटें जीती। इस बार भी लोग सवाल कर रहे हैं जो बेईमानी हैं। पश्चिमी यूपी में इस बार फिर कमल ही कमल दिखाई देगा। 10 मार्च को यह सब सामने होगा। करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा के बड़े स्टार प्रचारकों की मौजूदगी के सवाल पर बोले वहां से भाजपा के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल कद्दावर नेता हैं। उन्हें वहां के एक-एक गांव का पता है जबकि अखिलेश 5 गांव के नाम भी नहीं बता पाएंगे। ऐसे में उनकी जीत सुनिश्चित है भारी मतों से वह जीतेंगे। लखीमपुर किसानों पर गाड़ी चलाने के मामले में अजय मिश्र टेनी के बेटे को जमानत मिलने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा घटना के बाद कार्रवाई करने में कोई देरी नहीं की गई। कोर्ट ने जेल भेजा और कोर्ट ने ही जमानत दी।
उन्नाव कांड : कितना भी बड़ा आदमी हो,उस पर कार्रवाई होगी
शुक्रवार को रतनलाल नगर स्थित गेस्ट में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि उन्नाव की घटना बहुत दुखद है। सपा नेता के बेटे ने युवती का अपहरण किया और उसकी हत्या कर शव दबा दिया है। उन्होंने सभा में सभी के साथ दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद कहा कि इस घटना में न्याय मिलेगा। किसी की बेटी का दर्द मां ही समझ सकती है। उन्होंने कहा कि सपा का चाल, चरित्र और चेहरा बताते हैं कि वे इस तरह की घटनाएं करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले सपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी लेकिन अब कितना भी बड़ा आदमी इस घटना के पीछे हो, उस पर कार्रवाई होगी।उन्होंने बताया कि महिलाओं को एक लाख रुपये की क्षमता का क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही श्रमिकों को भी श्रमिक सम्मान के रूप में एक लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड देंगे। इसके साथ ही हर परिवार से योगी सरकार में एक सदस्य को नौकरी मिलेगी।