अनुकृति गुसाईं ने दिया विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों को समर्थन

देहरादून। विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों का धरना 35वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। कहा कि जब भर्ती प्रक्रिया 2001 से 2022 तक समान है तो विधानसभा अध्यक्ष को चाहिए की वर्तमान में एक नियम के तहत सभी बर्खास्त कार्मिकों को वन टाइम सेटेलमेंट करके नियमित प्रक्रिया शुरू करने के लिए समिति गठित करें। अनुकृति ने कहा की स्पीकर की ओर से लिया गया निर्णय आश्चर्यजनक है, किसी को रोजगार दे नहीं सकते तो किसी का रोजगार छिनने का अधिकार किसी को नहीं है। अनुकृति ने कहा कि अगर कार्मिकों को इंसाफ नहीं मिला तो युवाओं की आवाज बन कर आमरण अनशन करने के लिए कार्मिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी। इस मौके पर विजय चौहान, राहुल पांडे हिमांशु पांडे, मोहन गैंडा, दीप्ति पांडे, भगवती साहनी, कैलाश अधिकारी, आशीष शर्मा, अनिल नैनवाल, कुलदीप सिंह, अमित रावल, विजय चौहान, हरीश भट्ट, भूपेंद्र बिष्ट, दिनेश खाली, विकेश चंद, मयंक रावत, कविता फर्त्याल, सरोज, मीनाक्षी, ममता, प्रतिभा, राजकिशोर, नीरज, अरविंद सिंह भंडारी, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version