बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना के रामझूला क्षेत्र में बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। युवक वीकेंड पर सहारनपुर से ऋषिकेश घूमने आए थे। घायलों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के बाइक सवार दो युवक तपोवन से मुनिकीरेती आ रहे थे, इसी बीच ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर रामझूला के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे बाइक बेकाबू होकर सड़क पर जा गिरी और उसमें सवार अनुज (30) पुत्र गुलशन गुप्ता और रितिक (24) पुत्र राजू निवासी सहारनपुर, उत्तरप्रदेश घायल हो गए। सूचना पर 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। घायलों ने बताया कि एक दिन पहले शनिवार को वे सैर-सपाटे के लिए लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आए थे। सूचना पाकर ऋषिकेश पहुंचे घायलों के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।