एंटी नारकोटिक्स और पुलिस ने 1.20 लाख की चरस पकड़ी

रुड़की।  देहरादून की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी पकड़ी है। सूचना पर एक घर में छापा मारकर 782 ग्राम चरस और 44500 रुपये के साथ दंपति को गिरफ्तार किया जो एक ग्राम चरस को 1700 रुपये में कलियर और आसपास बेचते थे। देहरादून की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी इंस्पेक्टर शरद चंद्र सिंह गोसाई और कलियर पुलिस टीम के एसआई नवीन नेगी की संयुक्त टीम ने चरस की सूचना पर एक घर पर छापा मारा। कलियर दरगाह किलकिली साहब बस्ती में के घर में छापा मारकर चरस के साथ दंपति को गिरफ्तार किया। छापे के दौरान घर से एक लकड़ी की अलमारी से 782 ग्राम चरस और 44500 रुपये बरामद किए। इन्तेजार और मेहरुन्निसा ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को पहाड़ी, मैदानी क्षेत्र से लाकर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे। ई-रिक्शा की दुकान पर आने वालों को भी चरस बेचा जाता था। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इन्तेजार और उसकी पत्नी मेहरून्निसा निवासी किलकिली साहब नस्तरपुरियों वाली गली कब्रिस्तान के पास पिरान कलियर के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज किया है। दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। टीम में एसआई विकास रावत, एएसआई चिरंजीत सिह, रवि पंत, दीपक नेगी, थाने से एसआई नरेश गंगवार, एसआई नवीन नेगी, जमशेद अली, सरिता राणा और सोफिया अंसारी आदि शामिल रहे।


शेयर करें