एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 25 वां विश्व दृष्टि दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पंत के निर्देशन में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान पातालदेवी अल्मोड़ा में आयोजित किया गया। इस वर्ष हेतु थीम ‘लव योर आईज, किड्स’ रखी गई है। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश पुरोहित, डॉ प्रमोद जांगपांगी एवं जिला अस्पताल अल्मोड़ा से डॉ जीवन मपवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में नेत्र सर्जन डॉ मपवाल द्वारा आखों में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और बीमारियों से बचाव के तरीके एवं उपचार के बारे में बताया। डॉ योगेश पुरोहित द्वारा नेत्र सुरक्षा हेतु महत्त्वपूर्ण जनकारी प्रदान करते हुए आधुनिक युग में मोबाइल, टीवी आदि के उपयोग से आँखों में होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया तथा कहा कि सभी को आंखो की नियमित जांच अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में जाकर आवश्यक करानी चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत एनएमटीसी की छात्राओं के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करने वाली द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भगवत मनराल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नीलम टोड़, योगेश जोशी, नरेन्द्र कुमार, मनोज रावत आदि उपस्थित रहे।