अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने दिया धरना

पौड़ी(आरएनएस)।   कांग्रेस ने अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने व हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर अंकिता भंडारी के पिता के पत्र में लिखे गए वीआईपी व रिसोर्ट में तोड़फोड़ करवाने वालों की जांच करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सबूतों को नष्ट करने के लिए रात के अंधेरे में रिसोर्ट में बुलडोजर चलाया गया। इस हत्याकांड में शामिल तथाकथित वीआईपी व रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाने वालों के नामों का खुलासा करने से भी पुलिस कतरा रही है।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, सरिता नेगी, यशोदा नेगी, गोपाल, आयुष भंडारी, युद्धवीर सिंह, भरत सिंह आदि शामिल रहे।