अंकिता के माता-पिता ने कहा- सरकारी वकील केस को कर रहे कमजोर, बदलने की उठाई मांग

[smartslider3 slider="2"]

पौड़ी। दिवंगत अंकिता भंडारी के माता-पिता विशेष लोक अभियोजक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने डीएम ने मुलाकात कर उन्हें बदलने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही सरकारी वकील को नहीं हटाए जाने पर वे अनशन को मजबूर होंगे।
बुधवार को भंडारी दम्पति अंकिता भंडारी केस को लेकर कलक्ट्रेट में डीएम डा. आशीष चौहान से मिलने पहुंचे। उन्होंने बेटी के केस की पैरवी कर रहे सरकारी वकील जितेंद्र रावत पर केस को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की मांग उठाई। कहा कि सरकारी वकील द्वारा अपने परिवार के यूटूयब चैनल पर अंकिता केस से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो भी अपलोड कर रहे हैं, जिससे महसूस होता है कि वे अंकिता को न्याय दिलाने के प्रति गंभीर न रहते हुए अन्य निजी स्वार्थो में संलिप्त है। इस मौके पर भंडारी दंपति ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आमरण अनशन को मजबूर होंगे। इस दौरान अंकिता भंडारी के परिजनों के समर्थन में पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की प्रांतीय संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत ने कहा कि संगठन अंकिता के परिजनों के साथ खड़ा है। अंकिता के परिजनों के परिजनों की मांग जल्द ही पूरी नहीं होने पर वे अंकिता के परिजनों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर वार्ड सभासद यशोदा नेगी, अर्चना रमोला, सरोजनी, कौशल, विनीता, सावित्री, बबीता, ऊषा, फौजिया, मंजू, पार्वती पंवार आदि शामिल थे।


शेयर करें