अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग

कोटद्वार। नागरिक मंच ने नगर निगम में हुई अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस संबंध में मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी व महासचिव अतुल भट्ट ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम की कार्यप्रणाली गठन के बाद से ही सवालों के घेरे में है। क्षेत्रीय विकास के जिस उद्देश्य को लेकर नगर निगम का गठन किया गया था, निगम की कार्य प्रणाली ठीक उसके विपरीत है। कोटद्वार विधान सभा में सफाई व्यवस्था, कूड़े का निस्तारण, लावारिस पशुओं की समस्या, यातायात व्यवस्था सहित कई अन्य समस्याओं के निराकरण के स्थान पर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। इसका पता निगम में हुए करोड़ों के घोटाले से लग जाता है साथ ही यहां से स्थानांतरित नगर आयुक्त स्वयं ही निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर गये हैं। इसलिए नगर निगम में हुई अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराना आवश्यक है।