युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

पौड़ी। तहसील सतपुली के अंतर्गत 20 वर्षीय युवती ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में युवती और उसके परिजनों ने गुरुवार को तहसील पहुंचकर एसडीएम को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पीड़ित युवती ने बताया कि पहले तो युवक द्वारा उसके साथ शादी का वादा किया गया। जिसके बाद युवक ने बहला फुसलाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया और जब युवती गर्भवती हो गई तो शादी से इंकार कर दिया। युवती व उसके परिजनों का कहना है कि युवक द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर नायब तहसीलदार को जंच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही युवती व उसके परिजनों की सुरक्षा के लिए राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version