रुड़की। एक अनियंत्रित ट्रक ने झबरेड़ा मार्ग पर बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठा बच्चा घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, सहारनपुर के ग्राम मियानकी निवासी मोहतरम का विवाह करीब दस साल पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा बनेड़ा निवासी याकूब की पुत्री शबनम के साथ हुआ था मोहतरम अपनी पत्नी शबनम के साथ और एक बच्चे के साथ अपने ससुराल आया हुआ था।
मंगलवार की सुबह वह बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था। जब वह ग्राम गदर जुड़ा से आगे पहुंचा तभी सामने से तेजी के साथ और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
04/01/2022
अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति की मौत, बच्चा गंभीर रूप से घायल
