
उत्तरकाशी(आरएनएस)। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजतर के निकट एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी बड़कोट में उपचार किया जा रहा है। जबकि एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़कोट की ओर आ रहा एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर राजतर के पास सड़क पर पलट गया। हादसे में सुनील (35) पुत्र हरीलाल, निवासी ग्राम पोन्टी तहसील बड़कोट, राजेंद्री देवी (32) पत्नी कैलाश, निवासी ग्राम नाकोरा तहसील बड़कोट, कैलाश (31) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम नाकोरा तहसील बड़कोट, प्रेमा देवी (40) पत्नी भागीरथ, निवासी ग्राम हालना तहसील बड़कोट को सामान्य हल्की चोटें आयी है। डॉ अंगद सिंह राणा ने बताया एक गंभीर घायल सुनील कुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का उपचार किया जा रहा है।