अनावश्यक दस्तावेज मांगे जाने से लोग परेशान

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत इन दिनों सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु कराए जा रहे सर्वे/पंजीकरण के लिए मांगे जा रहे अनावश्यक दस्तावेजों के लिए गांवों के लोग परेशान हैं और तहसील व ब्लॉक के चक्कर काट रहे हैं। इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मांगे जा रहे दस्तावेजों में शिथिलता की मांग की, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लोग इस योजना का लाभ उठा सके। जिला पंचायत सदस्य पौंटी वार्ड पवन पंवार ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि हमारा यह जनपद सीमांत जनपद है और यहाँ से पलायन भी बहुत कम है, अधिकतर लोग कृषि एवं बागवा‌नी पर निर्भर हैं। जिनके अधिकाश आवास लकड़ी के कच्चे मकान हैं जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र भी हैं। लकड़ी कच्चे मकानों में आए दिन आगजनी की घटनाएं भी देखने को मिलती रहती हैं। भारत सरकार द्वारा नागरिकों को पक्के मकान बनाने हेतु प्रधानमंत्री भावस योजना में आर्थीक मदद दी जाती है, जिसके लिए इन दिनों पंजीकरण कराया जा रहा है, लेकिन इसके लिए जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, हिस्सा प्रमाणपत्र सहित अन्य अनावश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। जिनको कई गरीब लोग जुटा नही पा रहे हैं और वह इस योजना के पंजीकरण से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने डीएम से मांग की है कि इस पंजीकरण के लिए दस्तावेजों में स्थिलता की जाय, जिससे ग्रामीण लोग आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पंजीकरण करवा सकें।

error: Share this page as it is...!!!!