अनैतिक देह व्यापार में चार महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर एक मकान में छापा मारकर चार महिलाओं समेत पांच को दबोच लिया। पुलिस ने मौके पर कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुंडा थाना पुलिस को पिछले कई दिनों से ग्राम सरवर खेड़ा स्थित गोविंद कॉलोनी में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिल रही थी ।सोमवार की रात एएसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे के नेतृत्व में पुलिस ने मकान में छापा मारकर ग्राम गढ़ी इंद्रजीत निवासी रणजीत सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह व चार महिलाओं को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 3/ 4 /5 / अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया ।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version