बाइक से टक्कर मारकर मोबाइल छीनने का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)।  बाइक सवार दो युवकों पर एक बाइक सवार को टक्कर मारकर उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। आरोप है कि इसके विरोध पर उनके साथ मारपीट भी की गई। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिव नगर वार्ड नंबर 9 निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र नत्थू लाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 18 अक्तूबर दोपहर को वह बाइक से अपने घर के ओर आ रहा था। इस दौरान वह अपने घर के पास पहुंचा। आरोप था कि यहां गलत साइड से आ रही बाइक ने उनको बाइक टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनकी बाइक की क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप था कि इसके बाद बाइक में सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। वहीं विरोध करने पर मारपीट की गई। हंगामा देख लोगों की भीड़ एकत्र होने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version