अमरनाथ गुफा के पास दिखा तबाही का मंजर, बादल फटने के बाद 25 टेंट बहे

श्रीनगर (आरएनएस)। जम्मू और कश्मीर में बड़ा प्राकृतिक हादसा हो गया। दरअसल, अमरनाथ में निचली पवित्र गुफा के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फट गया। इस आसमानी आफत ने 10 लोगों की जान लील ली, जबकि 25 टेंट तबाह हो गए और दो लंगर हॉल बह गए। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था।आईटीबीपी ने घटना से जुड़ा वीडियो भी शेयर किए, जिनमें बादल फटने के बाद की स्थिति स्पष्ट नजर आ रही थी। 14 सेकेंड की एक क्लिप में कुछ कैंपों के बीच से होकर तेज बहाव में चट्टानों को चीरता हुए मटमैला पानी निकलता दिख रहा था।अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। यहां पर हजारों श्रद्धालु मौजूद हैं। बादल फटने के बाद रेस्क्यू आपॅरेशन तेज हो गया है। घटना में घायल श्रद्धालुओं को यात्री टेंट में लाया गया है। अभी भी अमरनाथ गुफा में हजारों लोग मौजूद हैं। पानी में कुछ लोगों के बहने की भी आशंका जताई गई है।रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर क्या चुनौती होगी इसको लेकर उन्होंने बताया कि रेस्क्यू को लेकर चुनौती मौसम की है। वहां की भौगोलिक स्थिति और ऊंचाई की भी चुनौती होगी, लेकिन हमारे जवान काफी प्रशिक्षित हैं। उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। वहीं एनडीआरएफ हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी या नहीं, इस पर डीजी गढ़वाल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर राज्य सरकार का होता है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड नंबर जारी करेगा। हम उनके साथ काम करेंगे।