स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा प्रतियोगिता आयोजित

अल्मोड़ा। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में स्वच्छता पखवाड़ा 3.0 का आयोजन राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षे.स.प्र.), अल्मोड़ा द्वारा मंगलवार को किया गया। जिसके अन्तर्गत आर्य कन्या इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा में मौखिक प्रश्नोत्तरी व लिखित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया एवं विद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य भी किया गया। पौधा रोपण का कार्यक्रम कार्यालय परिसर में भी किया गया। इसके उपरान्त कार्यालय से चौघानपाटा, एवं अल्मोड़ा बाजार में स्वच्छता जन-जागरूकता रैली निकाली गई एवं आम जनमानस को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसके उपरान्त कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोसी नदी व उसके आस-पास के क्षेत्रों की साफ़ सफाई की गई तथा वहाँ के लोगों नदी व आस पास के क्षेत्रों की साफ़ सफाई करने व नदी में कचरे का निपटान ना करने इत्यादि के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय के प्रभारी व वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी लाल जी गुप्ता द्वारा किया गया। यहाँ कार्यक्रम में कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।


Exit mobile version