एसएसपी अल्मोड़ा ने किया थाना भतरौजखान का वार्षिक निरीक्षण

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने सोमवार को थाना भतरौजखान का वार्षिक निरीक्षण किया। गार्द सलामी के बाद उन्होंने कार्यालय, मालखाना, बैरक, हवालात और भोजनालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी ने थाने के समस्त अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां चैक की गयी। कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने एवं रखरखाव सही रखने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी ने सीसीटीएनएस के कार्यों को चैक करते हुए नियुक्त कार्मिकों को ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एसएसपी द्वारा लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंटो की तामीली व निरोधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई। अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पाई गई कमियों को शीघ्र दुरुस्त कर रिकॉर्ड को अध्यावधिक रखने तथा कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। उन्होंने जवानों को स्मार्ट पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया और बीट पुलिसिंग को मजबूत बनाने पर जोर दिया। शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराते हुए जवानों की दक्षता जांची गई। नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। सत्यापन अभियान जारी रखने और बिना सत्यापन किरायेदार रखने वालों पर कार्रवाई करने को कहा गया। महिला और बाल अपराधों की रोकथाम के लिए स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा और पुलिस हेल्पलाइन की जानकारी जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान व्यापार मंडल भतरौजखान ने एसएसपी का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान दान सिंह मेहता, वाचक व थाने के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version