सीओ बुग्गावाला मठपाल का निधन
हरिद्वार। अचानक तबीयत बिगडऩे से सीओ बुग्गावाला प्रकाश चंद्र मठपाल का निधन हो गया। सीओ के निधन के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। हरिद्वार पुलिस ने रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ सीओ को हरिद्वार से अंतिम विदाई दी जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार वाले पैतृक गांव द्वाराहाट के लिए रवाना हो गए। मूल रूप से गांव मठपाल खोला द्वाराहाट रानीखेत अल्मोड़ा के रहने वाले पीसी मठपाल हरिद्वार भेल क्षेत्र में रहते थे बुधवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उल्टी होने पर परिजन उन्हें सिडकुल के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सीओ के निधन की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय समेत आला अफसर अस्पताल पहुंच गए। सीओ के पार्थिव देह को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रोशनाबाद पुलिस लाइन ले जाया गया जहां अफसरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीसी मठपाल हरिद्वार नगर कोतवाली रानीपुर समेत तमाम कोतवाली के प्रभारी रहे हैं।
पीसी मठपाल वर्ष 1990 में सब इंस्पेक्टर के तौर पर भर्ती हुए थे वर्ष 2009 में वह इंस्पेक्टर के पद पर प्रोनत हुए थे। और इसी वर्ष मई माह में सीओ रैंक पर प्रोन्नत हुए थे और तब से वह सीओ बुग्गावाला की जिम्मेदारी संभाल रहे थे । सीओ पीसी मठपाल अपने पीछे पत्नी अनुराधा और दो बेटे हिमांशु और प्रशांत को छोड़ गए हैं। जिले के एसएसपी एसपी सिटी समेत तमाम चीजों के अलावा पीसी मठपाल के साथ काम कर चुके कई रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी उन्हें हरिद्वार में श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। शाम को उनके पार्थिव शरीर को हरिद्वार से राजकीय सम्मान के बाद रवाना किया गया।