अल्मोड़ा पुलिस ने रिकवर किए 128 मोबाइल फ़ोन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने 25 लाख से अधिक कीमत के 128 मोबाइल फ़ोन रिकवर किए हैं। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में जनपद के साईबर सेल द्वारा लगातार प्रयासरत रहकर अथक प्रयासों से प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित अन्य राज्यों से आमजन के खोए कुल 128 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मंगलवार को बरामद मोबाइल फ़ोन को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किए गए। खोए मोबाइल वापस पाकर सभी मोबाइल स्वामियों के चेहरे में खुशी झलक रही थी। उन्होंने कहा कि मोबाइल खोने पर वापस मिलने की उम्मीद खो चुके थे लेकिन अल्मोड़ा पुलिस ने हमारे खोए फोन बरामद कर पुलिस के प्रति हमारे विश्वास को और अधिक बढ़ाया है। सभी ने अल्मोड़ा पुलिस के साईबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया। यहाँ अल्मोड़ा साईबर सेल टीम से उपनिरीक्षक भुवन जोशी, कांस्टेबल इन्द्र कुमार, कांस्टेबल बलवंत प्रसाद, महिला कांस्टेबल चम्पा दानू शामिल रहे।