आकर्षक होगा अल्मोड़ा का दशहरा महोत्सव, पुरस्कारों की लगेगी झड़ी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव समिति के तत्वाधान में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन आज नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में किया गया। इस वर्ष दशहरा महोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने के लिए समिति द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की ने बताया प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका पार्किंग स्थल से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। प्रातः 11:00 बजे से दुर्गा समितियों द्वारा दुर्गा विसर्जन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसके पश्चात 1:00 बजे से पार्किंग स्थल पर सभी पुतले एकत्र होंगे तथा वहां से बाजार होते हुए पुतले स्थानीय स्टेडियम पर पहुंचेंगे। जहां पर पुतला दहन कार्यक्रम होगा। स्थानीय स्टेडियम में सांय 7:00 से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न स्कूलों की बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को ₹20000, द्वितीय को 15000 और तृतीय को ₹10000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त योग निलियम संस्थान के बच्चों द्वारा योग की शानदार प्रस्तुति की जाएगी तथा रात्रि 8:30 बजे से इंडो फ्यूजन बैंड दुबई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष पुतलों में पुरस्कार की भी घोषणा की गई है जिसमें प्रथम पुरस्कार 21000, द्वितीय पुरस्कार 11,000 और तृतीय पुरस्कार ₹5100 रखा गया है। इसके अतिरिक्त दुर्गा समितियों पुतला समितियों, रामलीला कमेटियों को ₹2100 धनराशि की घोषणा की गई है जो धनराशि दशहरा समाप्ति के बाद होने वाले पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में दी जाएगी। इस अवसर पर दशहरा समिति के मुख्य संयोजक कैलाश गुरुरानी, सचिव मनोज सनवाल, संरक्षक विनोद वैष्णव, सह संयोजक मनोज जोशी, कृष्ण बहादुर सिंह, हरीश कनवाल, मीडिया प्रभारी दीप जोशी, उपाध्यक्ष किशन लाल, सलमान अंसारी, हर्षित टम्टा, आशीष, पीयूष कुमार, रमेश लाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version