अल्मोड़ा नगर निगम में निर्वाचक नामावलियों का करें निरीक्षण

अल्मोड़ा नगर निगम में निर्वाचक नामावलियों का करें निरीक्षण

अल्मोड़ा। अधिशासी अधिकारी नगर निगम अल्मोड़ा भरत त्रिपाठी ने बताया कि नगर निगम, अल्मोड़ा के वार्डों के परिसीमन के आधार पर निर्वाचक नामावलियों को व्यवस्थित किया गया है। इसके तहत निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का निरीक्षण और दावे/आपत्तियों की प्राप्ति हेतु 03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक वार्डवार कार्मिकों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि नगर निगम सभागार एवं कक्षों में कार्मिकों को नगर निगम के सभी वार्डों के लिए तैनात किया गया है एवं हर वार्ड में तैनात कार्मिकों को अपने-अपने संबंधित कक्षों में उपस्थित रहकर जनसामान्य को निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण करवाना और दावे/आपत्तियों को नियत प्रारूप में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने जन सामान्य से भी अपील की है कि अपने दावे एवं आपत्तियों को संबंधित वार्ड कार्मिक के सम्मुख प्रस्तुत कर सकते हैं।

शेयर करें..