अल्मोड़ा में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण सम्पन्न

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन को लेकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम उदय शंकर नाट्य अकादमी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे और मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने प्रतिभाग कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया संवेदनशील होती है, इसलिए पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग की समय-सारिणी और निर्देशों के अनुसार गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने नामांकन, मतदाता सूची, आदर्श आचार संहिता, सामग्री प्रबंधन और मतगणना प्रक्रिया जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद त्रुटियों की कोई गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से ओवर कॉन्फिडेंस से बचने और सजगता व तत्परता से कार्य करने की अपील की। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा नामांकन प्रक्रिया, पंचायती राज अधिनियम और अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कुल 157 अधिकारी शामिल हुए, जिनमें 42 जोनल और 115 सेक्टर मजिस्ट्रेट (रिजर्व समेत) थे। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, एआरटीओ रश्मि भट्ट, तकनीकी सहायक धीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version