अल्मोड़ा में गुरुवार और शनिवार को आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
अल्मोड़ा। नगर निगम अल्मोड़ा के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य अल्मोड़ा के नगर क्षेत्र में कुमाऊं की समृद्ध लोक संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि अल्मोड़ा को सांस्कृतिक नगरी के रूप में स्थापित करने की यह पहल नगर की सांस्कृतिक धरोहर को सजीव बनाए रखने और उसे नई पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों पर ये सांस्कृतिक कार्यक्रम हर सप्ताह गुरुवार और शनिवार को आयोजित किए जाएंगे, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, प्रभारी निदेशक राजकीय संग्रहालय डॉ. चंद्र सिंह चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सदस्यगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।