राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों संग सुनी मोदी के मन की बात

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को प्रोजेक्टर के माध्यम से ध्यान से सुना व देखा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पाण्डे ने प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई बातों को जीवन मे आत्मसात करने की आवश्यकता बताई। विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता व एटीएल इंचार्ज डॉ0 कपिल नयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता लिए लोगों का जिक्र किया जो हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से किसी न किसी क्षेत्र में निपुण होने का आह्वान किया। विद्यालय की छात्रा शिवानी पांडेय ने कार्यक्रम को जीवन मे सफल होने के लिए आवश्यक बताया। विद्यालय के ही छात्र हिमांशु भट्ट ने बताया कि वे मन की बात के हर एपिसोड को ध्यान से सुनते हैं और इससे काफी प्रभावित हैं।
कार्यक्रम में डॉ0 कपिल नयाल, संजय पांडे, टी0डी0 भट्ट, दिनेश चंद्र पपनै, डॉ0 निर्मल पंत, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडेय, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, भगवत बगडवाल, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, मोनिका जोशी, कविता जोशी आदि उपस्थित थे।


Exit mobile version