कोरोना मरीजों के तीमारदारों के रहने-खाने को इस युवा व्यवसाई ने अपने होटल में की निःशुल्क व्यवस्था
अल्मोड़ा। एक तरफ महामारी के कारण कहीं परिजनों को खोने के दर्द से लोग उबर नहीं पा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने रिश्तों को दरकिनार कर कोरोना संक्रमित परिजनों के अंतिम संस्कार से भी मना कर दिया गया। कोरोना काल में कुछ लोग कालाबाज़ारी करने बाज़ नहीं आ रहे तो कुछ लोग समाज सेवा करने में आगे आने से हिचक नहीं रहे। कोरोना महामारी के कारण एक तरफ होटल-ढाबे व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो चुके हैं, तो ऐसे वक्त में जब कि परिजन कोरोना संक्रमित हो गए हों, तो साथ में आये तीमारदारों के लिए रहने की व्यवस्था में भी दिक्कत हो रही है और साथ ही कई लोगों को भूखे ही दिन व रात गुजारनी पड़ रही है। ऐसे में राहुल बोरा ने अपना होटल और रसोई खोलकर संक्रमितों के जरूरतमंद तीमारदारों के रहने और भोजन की जिम्मेदारी उठाकर सेवा की मिसाल कायम की है। राहुल का यहां बेस अस्पताल अल्मोड़ा के पास होटल है जहाँ वह मरीजों के जरूरतमंद तीमारदारों के रहने और भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।

पेशे से व्यवसायी राहुल बोरा समाजसेवा में लगे रहते हैं। राहुल ने बताया कि उन्होंने जब दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों के साथ आये तीमारदारों की रहने खाने की दिक्कत देखी तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अपने होटल रेस्टोरेंट के दरवाजे समाजसेवा के लिए खोल दिये। एक तरफ कोविड कर्फ्यू के कारण होटल रेस्टोरेंट बन्द हैं तो लोगों को दिक्कत होने लाजिमी था तो उन्होंने अपने होटल का सदुपयोग किया। राहुल ने बताया कि उन्होंने रहने की व्यवस्था 14 मई से और जरूरतमंदों के खाने की व्यवस्था 20 मई से शुरू की है और अब तक 100 से अधिक लोगों की रहने की और 300 से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन कराया है और यह जारी रहेगा। साथ ही वह तीमारदारों के रहने के हॉल, वॉशरूम की दिन में दो बार सफाई और सैनीटाईजेशन करवाते हैं। उन्होंने कहा है कि कोई भी मरीज का साथी जरूरतमंद तीमारदार जिसे रहने खाने की दिक्कत हो बेस अस्पताल के पास उनके लिटिल पंजाब रेस्टोरेंट में और उनके मोबाइल नम्बर 9720152222 ,9456512222 पर संपर्क कर सकता है।