अल्मोड़ा फायर सर्विस सूचना पर तुरन्त पहुंची आग बुझाने

फायर सर्विस की सजगता से हादसा टला

अल्मोड़ा। आज दिनांक 12.02.2021 को फायर सर्विस अल्मोड़ा को सूचना मिली कि पांडेखोला पेट्रोल पंप के सामने जंगल में आग लगी है जो कि ऊपर तेजी से आवासीय क्षेत्र की ओर बढ़ रही है। सूचना के आधार पर तत्काल फायर सर्विस यूनिट अल्मोड़ा वाटर टेंडर से घटनास्थल पांडेखोला अल्मोड़ा पहुंची, देखा तो आग लगभग 400 मीटर क्षेत्रफल में फैली हुई थी। फायर यूनिट द्वारा तत्काल झाड़ियों से पीट पाट कर व फायर लाइन काट कर रोड की साइड में गाड़ी से पंपिंग कर मॉनिटर ब्रांच हौजरील से आग पूर्णतया बुझाई गई। आग बुझाने वाली टीम में LFM हरनाम सिंह राणा, LFM कुंवर सिंह राणा, DVR उमेश सिंह दानू, DVR मुकेश सिंह, DVR धीरज सिंह, FM धीरेंद्र सिंह शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version