अल्मोड़ा में आप कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह का फूंका पुतला

उत्तराखंड मुक्त विवि में चेहतों को नौकरी देने का आरोप लगाया
अल्मोड़ा। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 56 पदों पर बगैर विज्ञप्ति के ही गुपचुप तरीके से अपने चेहतों को नियुक्ति दिये जाने को लेकर आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने सरकार व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह का पुतला फूंका। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच किये जाने और नैनिकता के आधार पर उच्च शिक्षा मंत्री से त्यागपत्र देने की मांग की। रविवार को आप कार्यकर्ता यहां माल रोड स्थित चौघानपाटा में एकत्र हुए। जहां उन्होंने उत्तराखंड मुक्त विवि में फर्जी तरीके से नियुक्ति किये जाने मामले में सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में कई बेरोजगार हैं, जो नौकरी के लिए सडक़ों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन मंत्री और कुलपति अपने चहेतों को अवैध तरीके से नौकरियां देकर राज्य के युवाओं के साथ धोखा कर रही हैं। जिसके लिए कुलपति को तत्काल बर्खास्त कर उच्च शिक्षा मंत्री को भी नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये रहे मौजूद: पुतला फूंकने वालों में पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी, एएल साह, अखिलेश टम्टा, देव सिंह टंगडिय़ा, नवीन चंद्र आर्या, एसआर बेग, अरुण दत्त तिवारी, प्रकाश कांडपाल, योगेंद्र अधिकारी, अफसान खान, नीरज सिंह, रोहित सिंह, सौरव पांडे, संदीप नयाल, दिनेश कुमार, रोहित पंत, हिमांशु बोरा, विधानसभा सचिव दीपांशु साह, युवा नेता दानिश कुरैशी, कासिम खान, नीरज ठाकुर, सौरभ ठाकुर, बैनी ठाकुर, शिवांश कुमार, नईम अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।