कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 10236 लोगों पर कार्रवाई

अल्मोड़ा। कोविड कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने बीते मई माह में अभियान के तहत जिलेभर में 10236 लोगों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में कार्रवाई कर 13 लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। वहीं, नियमों के उल्लंघन करने पर लोगों को सख्त हिदायत देकर उनको निशुल्क मास्क वितरित किये गये। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। जिलेभर में पुलिस ने बीते मई माह में अभियान के तहत पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे 794 और सामाजिक दूरी के नियमों की उल्लघंन में 9442, कुल 10236 लोगों का चालान किया और उनसे 13 लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं पुलिस की ओर से जनपद स्तर पर प्रतिदिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पेज,इंस्टाग्राम, ट्वीटर, व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से स्लोगन, पोस्टर, बैनर, स्टीकर, वीडियो आदि को प्रचारित-प्रसारित कर जागरूकता फैलाई जा रही है। साथ ही बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किये।


Exit mobile version