अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम को हरिद्वार लाएगी पुलिस

हरिद्वार। आरएसएस से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम का नाम सामने आने के बाद पुलिस इस मुकदमे में कलीम को नामजद करने की तैयारी में है। जल्द ही बदमाश कलीम को हरिद्वार लाया जाएगा। उधर शुक्रवार को तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बीते गुरुवार को प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से एक करोड़ की रंगदारी मामले का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने तीन आरोपी शुभम पंवार पुत्र विक्रम निवासी सेलाकुई देहरादून, रजत सती पुत्र राजेंद्र सती निवासी कौरा देवी कॉलोनी खडख़ड़ी और निशु उर्फ बिजली पुत्र देवेंद्र निवासी रामगढ़ खडख़ड़ी को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया था अल्मोड़ा जेल में बंद बमदाश कलीम पुत्र सलीम निवासी मंगलौर रुडक़ी के कहने पर प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर गोलियां चलाई थी और मोबाइल नंबर कलीम को उपलब्ध कराया था। जेल में बंद बदमाश ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रॉपर्टी डीलर को मैसेज भेजा था। वहीं एक शख्स से फोन पर एक करोड़ रुपये देने के लिए कहा था। बदमाश कलीम का नाम इससे पहले भी शराब कारोबारी रमेश जोशी की हत्या की साजिश वाले मामले में सामने आ चुका है। उस वक्त पुलिस ने कलीम को दो गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने तीन और गुर्गे को गिरफ्तार किया है, जबकि एक रुडक़ी निवासी गुर्गा अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कलीम को मुकदमे में नामजद किया जाएगा। जल्द ही बी वारंट पर आरोपी को हरिद्वार लाया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी। गुरुवार को तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। चौथे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version