अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने दुग्ध समिति धारण के उत्पादकों को बांटा बोनस
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने शुक्रवार को ताड़ीखेत स्थित अवशीतक केंद्र का निरीक्षण किया। उसके पश्चात विकासखंड भिकियासैण के ग्राम पंचायत धारण की दुग्ध समिति धारण में तृतीय बोनस वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक डाॅ प्रमोद नैनवाल उपस्थित रहे। विधायक नैनवाल ने क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों से अनुरोध किया कि बाहर से उन्नत नस्ल के जानवर लाकर दुग्ध को आजीविका का साधन बनाए एवं क्षेत्रीय जनता के विकास कार्य को गति देने को कहा गया। दुग्ध संघ अध्यक्ष खोलिया ने दुग्ध उत्पादकों को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा किए जा रहे दुग्ध उत्पादन का माहवार भुगतान एवं उचित दाम दिलाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही यह भी अवगत कराया कि निकट माह मे एक रुपया प्रति लीटर दुग्ध के दाम बढ़ाए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुग्ध संघ द्वारा 6 रुपया प्रति किलो की दर से गोबर के कण्डे खरीदे जा रहे हैं जिसके दाम बढ़ाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दुग्ध समिति धारण के 107 सदस्यों को 1,23,669 रुपया बोनस बांटा गया। प्रथम स्थान पर हीरावल्लभ जोशी को 4944 रुपया, द्वितीय स्थान पर कौशल्या को 4528 रुपया तथा तृतीय स्थान पर चन्द्रा को 4117 रुपया बोनस दिया गया। कार्यक्रम में प्रधान धारण मथुरा दत्त पंत, ख्यालीदत पंत प्रबंध कमेटी सदस्य, दुग्ध संघ प्रभारी उपार्जन सुरेश बेलवाल, दुग्ध संघ के डाॅ पुष्पेंद्र, दिनेश भोकतियाल, जीवन चन्द्र हवुली सचिव, ललित भंडारी पंत गांव सचिव, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक हरीश मेहरा, दुग्ध सचिव धारण उमेश पंत, गिरीश सिंह आदि सहित दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।