01/05/2023
अल्मोड़ा: पत्रकार शिवेन्द्र गोस्वामी को पितृशोक

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय में दैनिक समाचार पत्र उत्तर उजाला में कार्यरत पत्रकार शिवेंद्र गोस्वामी के पिता जी.जी गोस्वामी का आकस्मिक निधन हो गया है। वह 80 वर्ष के थे। सोमवार को वह जिला अस्पताल में उपचार के लिए गए थे। उपचार के बाद वह घर पहुंचे तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक आवास रानीखेत के लिए रवाना हो गए। जहाँ मंगलवार को उन्हें समाधि दी जाएगी। उनके निधन पर जनपद के तमाम पत्रकार संगठनों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।