घरेलू नल कनेक्शन के लक्ष्य को दिसम्बर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी विनीत तोमर

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज नवीन कलेक्ट्रेट में जनपद में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत निर्मित/निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की भौतिक/वित्तीय प्रगति, अवशेष नई तथा पुनरीक्षित डीपीआर पर चर्चा एवं अनुमोदन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने पेयजल निगम अल्मोड़ा, रानीखेत, भिकियासैण, उत्तराखण्ड जल संस्थान अल्मोड़ा, रानीखेत एवं सिंचाई विभाग अल्मोड़ा द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वर्तमान में किये गये भैतिक कार्याें व अवशेष कार्यों की प्रगति ली। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एफएचटीसी(कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन) के लक्ष्य को माह दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अवशेष नई तथा पुनरीक्षित डीपीआर में धनराशि की मांग बढ़ गई है उसकी पूर्ण जानकारी डीपीआर बनाते समय स्पष्ट उल्लेख किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में इस योजना का कार्य अन्तिम चरण में है उस कार्य को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर पुनरीक्षित डीपीआर बनाने की आवश्यकता पड़ रही है उसमें उन सभी बिन्दुओं की जानकारी का उल्लेख किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों को तेज गति से करते हुए 31 दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसे मार्च 2024 तक पूर्ण किया जाना है। जिलाधिकारी ने थर्ड पार्टी द्वारा जनपद में पेयजल योजनाओं का सत्यापन किये जा रहे कार्यों की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों से की।


Exit mobile version