नगर में घूम रहे आवारा गौवंश स्वामियों पर पालिका कर रही कार्यवाही

नगर पालिका के लिए सिरदर्द बन रहे आवारा जानवर

 

अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा नगर क्षेत्र में विचरण कर रहे आवारा गौवंश को नगर से हटाने की कार्यवाही गतिमान है। पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि पालिका द्वारा कुछ आवारा गौवंश को गौ सदन ज्योली में भेजा गया है, तथा कुछ गौवंश को गौ सदन बाजपुर भेजा जाना नियत था, लेकिन गोवंश में चल रही बीमारी के कारण गोवंश को बाजपुर गोसदन भेजा जाना स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा पालिका द्वारा कुछ गौवंश स्वामियों को नोटिस जारी किये गये हैं, तथा नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे गौवंश को चिन्हित करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। पालिका द्वारा शनिवार 19 अगस्त को नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर नगर में आवारा छोड़े गये 12 गौवंश को चयनित कर उनके कानों में लगे टैग नम्बरों के आधार पर पशु स्वामियों का नाम व पते की जाँच हेतु पशुपालन विभाग से संपर्क किया है, पालिका को उक्त पशु स्वामियों का नाम व पता उपलब्ध होते ही पालिका द्वारा नियमानुसार तत्काल ऐसे आवारा गोवंश के स्वामियों के प्रति चालान की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को नगर से हटाने तथा जिन पशु स्वामियों द्वारा अपने पशु नगर में आवारा छोड़े जा रहे हैं। उनके विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। उन्होंने गौवंश स्वामियों से गौवंश को नगर में खुला नहीं छोड़ने की अपील की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version