मनरेगा कर्मचारियों एवं श्रमिकों को नहीं मिला 8 माह से वेतन
अल्मोड़ा। ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर मनरेगा कर्मचारियों एवं श्रमिकों को आठ माह से वेतन नहीं मिलने पर रोष जताते हुए प्रधानमंत्री को भेजा गया। इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र अधिकारी ने कहा कि पिछले आठ माह से मनरेगा श्रमिकों एवं कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सामग्री का अभाव भी बना हुआ है। लेकिन सरकार से लगातार मांग करने के बाद कोई सकारात्मक कार्यवाही सरकार द्वारा नहीं करने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिससे चलते जनप्रतिनिधियों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। धरना-प्रदर्शन के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जल्द ही सरकार द्वारा श्रमिकों एवं कर्मचारियों को वेतन एवं सामग्री नहीं मिल पायी तो गांवों में रोजगार संकट और गहरा सकता है। कहा गया कि कोरोना काल में बाहर से आये प्रवासी एवं स्थानीय लोगों को भी मनरेगा से रोजगार नहीं देने से रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिसके लिए जनप्रतिनिधि प्रदेश स्तर पर आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र अधिकारी, भीम देव, त्रिभुवन चन्द्र तिवारी, गणेश चन्द्र आगरी, प्रकाश सिंह अधिकारी, मंजू, कमल किशोर आर्या, पूजा आगरी, लक्ष्मण कुमार, नरेन्द्र सिंह, विमला देवी, रेखा गोस्वामी, सतीश उपाध्याय, दीवान सिंह अधिकारी, संतोष चौधरी, गोपाल सिंह, बसंती देवी आदि मौजूद रहे।