अल्मोड़ा नगर को आवारा गौवंश से निजात दिलाने की मांग

अल्मोड़ा। लक्ष्मेश्वर वार्ड के निर्वतमान सभासद अमित साह मोनू में शिष्टमंडल नगर पालिका के अधिशासी भारत त्रिपाठी से मिले और उनसे नगर में विचरण कर रहे आवारा गौवंश के सम्बन्ध में वार्ता की। अमित ने बताया कि नगर में काफी संख्या में आजकल गोवंश घूम रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं और उनके द्वारा चोटिल करने का खतरा भी बढ़ रहा है। सभासद अमित साह ने कहा कि गोवंश को तत्काल से गौशाला भेजने की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई जाए ताकि जनता भी सुरक्षित रह सके और गोवंश भी सुरक्षित रह सके। अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने आश्वासन दिया है कि बाजपुर एवं हल्दूचौड़ गौशाला में तत्काल से बात की जाएगी और आवश्यक कार्यवाही कर गौवंश को गौशाला भेजा जाएगा। वार्ता करने वालों में दिनेश मठपाल, अशोक गोस्वामी, अतुल पांडे आदि लोग शामिल रहे।


Exit mobile version