अल्मोड़ा के शुभम कांडपाल का 11वीं राष्ट्रीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर निवासी सोनू कांडपाल का राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में चयन हुआ है। शुभम कांडपाल अल्मोड़ा नगर के तल्ला खोल्टा, सरकार की आली निवासी है। शुभम का चयन 11 वीं राष्ट्रीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

शुभम वर्तमान में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में अध्ययनरत है। शुभम की इस उपलब्धि पर संपूर्ण नगर में खुशी की लहर है।

शुभम के चयन पर उनके पिता निर्मल कांडपाल और माता निर्मला कांडपाल ने खुशी जाहिर की है और अपना आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही उनके कोच राजेंद्र सिंह कनवाल, किशन लाल, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया, लियाकत अली खान, बलवंत दानू, मनोज सनवाल, हरिदत्त जोशी, सौरभ कांडपाल, कैलाश कांडपाल, जगदीश जोशी, नवीन जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, आशुतोष कांडपाल, निखिल कांडपाल आदि कई खेलप्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।


शेयर करें