सड़कों एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण को रोकने और हटाने के लिए चालानी कार्रवाई की जाय
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और उपायों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन सड़कों पर साइन बोर्ड नहीं है उन स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सम्भावित दुर्घटना की स्थिति में सड़कों पर एम्बुलेंसों की सही संरचना और अनुरक्षण किया जाय। उन्होंने कहा जिन सड़कों पर दुर्घटना होने की सम्भावना है उन स्थान पर दुर्घटना कम करने के लिए प्रभावी उपाय किए जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण को रोकने और हटाने के लिए चालानी कार्रवाई की जाय। उन्होंनें निर्देश दिए कि जनपद में भार वाहक वाहनों में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाना एवं वाहन संचालन करते समय चालक के द्वारा मोबाईल पर बात करने पर कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि जो सड़कें वन-वे है उन सड़कों पे वन-वे के साइन बोर्ड लगना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरूणा अग्रवाल, उप जिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज, मुख्य चिकित्साधिकारी आर सी पंत, एआरटीओ रानीखेत निर्मला आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।