अलकनंदा नदी में मिला शव

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर बांध परियोजना के झील से कीर्तिनगर पुलिस ने एक शव बरामद किया। कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सूचना पर एसआई सत्येन्द्र भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। झील से निकालने पर शव के बांये हाथ में राजू पांडेय नाम लिखा हुआ मिलने पर पुलिस ने आस-पास के थानों से जानकारी एकत्रित की। जिस पर 22 जुलाई को तिलवाड़ा सुमाड़ी पुल से राजू पांडेय द्वारा अलकनंदा नदी में छलांग लगाए जाने के बारे में जानकारी मिली। थाना अगस्तमुनि से इस संदर्भ में संपर्क करने पर उसके परिवार के सदस्यों को मौके पर बुलाया गया। यहां पहुंचने पर परिजन भगतराज पाण्डेय हॉल निवासी ग्राम सुमाड़ी तिलवाड़ा थाना रुद्रप्रयाग व मूल निवासी दैलेख नेपाल ने मृतक की पहचान अपने सगे भाई राजू पाण्डेय के रूप में की।

error: Share this page as it is...!!!!