अजैविक कूड़े की बिक्री से 30 हजार की आय

रुद्रप्रयाग। नगर पालिका रुद्रप्रयाग द्वारा बुधवार को अजैविक कूड़े से 30 हजार रुपये से अधिक की आय हासिल की गई। करीब 4 टन कूड़े को रिसाइकिलिंग के लिए विक्रय किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने बताया कि नगर पालिका लगातार अजैविक कूड़े को रिसाइकिलिंग के लिए भेज रही है जिससे नपा को आमदनी हो रही है। नगर पालिका के ईओ ने बताया कि बुधवार को गत्ता, प्लास्टिक, कांच, रबड़, बियर केन आदि अजैविक कूड़े को सामग्रीवार पृथक पृथक कर कुल 4 टन कूड़े को रिसाइकिलिंग के लिए विक्रय किया गया। जिससे पालिका को कुल 30,896 रुपये की आय अर्जित हुई है।


error: Share this page as it is...!!!!