एम्‍स ऋषिकेश के पीआरओ को जान से मारने की धमकी

ऋषिकेश।  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी और परिवार को सोशल मीडिया पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। मामले में एम्स पीआरओ ने ऋषिकेश कोतवाली में संबंधित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
ऋषिकेश एम्स पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल उस समय सकते में आ गए जब संदीप शर्मा नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने पुलिस से संपर्क कर सारी जानकारी साझा की। एम्स पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एम्स संबंधित खबर की एक पोस्ट पर संदीप शर्मा नाम के युवक ने एक के बाद एक कमेंट करते हुए मुझे और मेरे परिवार को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल की तेज
हरीश थपलियाल ने बताया कि इस मामले में संदीप शर्मा के नाम से पुलिस को लिखित शिकायत कर दी है। साथ ही उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि एम्स पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने संदीप शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी गई है।जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”


Exit mobile version