लंबित राशन भाड़ा नहीं मिलने से राशन विक्रेताओं में आक्रोश

विकासनगर। जौनसार बावर जनजाति सस्ता गल्ला एसोसिएशन की बैठक में राशन विक्रेताओं ने राशन वितरण का भाड़ा सात माह से नहीं दिए जाने पर रोष प्रकट किया। जौनसार बावर जनजाति सस्ता गल्ला एसोसिएशन की बैठक रविवार को जीवनगढ़ स्थित जौनसार बावर भवन में संपन्न हुई। कहा कि जनवरी माह में लंबित भाड़ा नहीं दिए जाने पर फरवरी से राशन वितरण बंद कर दिया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार जौनसार बावर के राशन विक्रेताओं के साथ भेदभाव कर रही है। राशन विक्रेताओं को निशुल्क राशन का वितरण का भाड़ा बीते सात माह से नहीं दिया है, जबकि नियमित राशन भाड़ा भी तीन महीने से नहीं मिला है। भाड़ा नहीं मिलने से राशन विक्रेताओं के सामने समस्या पैदा हो गई है। राशन विक्रेताओं को अपनी जेब से भाड़ा चुकाना पड़ रहा है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया। कहा कि अभी तक सभी राशन विक्रेता आम जनता के हितों को देखते हुए नियमित राशन वितरित कर रहे हैं, लेकिन लंबित भाड़ा नहीं मिलने पर उनके सामने गोदाम से राशन उठाने की समस्या पैदा हो जाएगी। कई ग्रामीण क्षेत्रों में घोड़े खच्चरों के माध्यम से राशन ढुलान होता है। ऐसे में विक्रेताओं को वाहन और घोड़े खच्चरों का भाड़ा देना मुश्किल हो गया है। कोई वाहन चालक और घोड़ा, खच्चर मालिक लंबे समय तक उधार में सामान ढुलान नहीं कराते हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी माह के अंत तक लंबित भाड़ा भुगतान नहीं होने पर फरवरी से राशन वितरण बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान अमर सिंह चौहान, गीता सिंह चौहान, श्याम सिंह राठौर, महेंद्र सिंह तोमर, धूम सिंह चौहान, आनंद शर्मा, अखिलेश गुप्ता, जनक सिंह तोमर, महिपाल तोमर, नंदाराम नौटियाल, भागीराम, चतर सिंह, दाताराम, सूरत सिंह चौहान, ज्ञान सिंह तोमर, राम सिंह, फतेह सिंह, जयपाल नेगी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version