झूला पुलों पर कोविड कर्फ्यू का असर, आवाजाही बंद

ऋषिकेश। झूला पुलों पर कोविड कर्फ्यू का असर नजर आया। राम, लक्ष्मण, जानकी झूला पुलों और बैराज पुल पर लोगों की आवाजाही मंगलवार को बंद रही। वहीं गंगाघाटी के स्नान घाट खाली पड़े रहे। स्थानीय पुलिस चौकस नजर आई। पहले दिन मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कर्फ्यू का असर दिखा। दुकानें बंद रही। जरूरी सामान की दुकानें ही खुलीं दिखीं। वहीं राम-लक्ष्मण, जानकी पुल और बैराज पुल से पौड़ी जनपद में एंट्री प्रतिबंधित रही। हालांकि स्थानीय लोगों के लिए झूला पुलों से आवाजाही पर छूट रही। गंगाघाटी के अधिकांश स्नानघाट सूनसान नजर आए। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि कर्फ्यू को लेकर पुलिस अलर्ट रही। बेवजह घर से निकलने वालों से पूछताछ की गई। कुछ लोगों के मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग में चालान भी किए गए हैं। बताया कि आवश्यक वस्तुओं के सामान की दुकानों के अलावा सभी दुकानें पूर्णत: बंद रखी गई है। वहीं वाहन गरूड़चट्टी पुल होकर रवाना हुए, जहां पर बाहर से आने वाले लोगों की मेडिकल टीम ने जांच भी की है।