एड्स विषय पर हुई गोष्ठी आयोजित

चार वर्षों में एचआईवी पॉजिटिव की संख्या बढ़ी: डा. अशोक

ऋषिकेश। राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश की एनएसएस ईकाई ने एड्स विषय पर गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में विशेषज्ञों ने स्वयं सेवियों को एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया। शनिवार को संत कबीर चौरा आश्रम में हुई गोष्ठी में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैंदोला ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में एचआईवी पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग इस घातक बीमारी को रोकने के लिए प्रचार पत्र, बैनर आदि बांटने तक ही सीमित है। उत्तराखंड के कई जिले में अभी तक लैक्टो वायरल थेरेपी तक की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है। एड्स रोगियों के टीबी की चपेट में आने की आशंका बनी रहती है, इसके लिए उन्हें संतुलित आहार दिया जाना जरूरी है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारूल मिश्रा ने कहा कि एड्स से छुटकारे हेतु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाया जाना जरूरी है। उन्होंने एड्स पीड़ितों के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार अपनाएं जाने को कहा। इस दौरान स्वयं सेवियों ने आश्रम परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। मौके पर अमित रतूड़ी, निजाम आलम, नितेश चमोली, कोमल शर्मा, सृष्टि आर्य, प्रियांशी, अनामिका, अमन, यश गर्ग, प्रीति, भोले शंकर, सपना, प्रीति, ईशा, पूनम गुसाईं, आकांक्षा कुमारी, स्वाति बधानी, आस्था, शिक्षा राणाकोटी, अंजलि बिष्ट, संध्या, ज्योति मौर्य, सपना आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version