वैक्सीन खत्म होने से 18 प्लस को नहीं लगा टीका

ऋषिकेश। ऋषिकेश में बने पांच सेंटरों पर कोविड वैक्सीन खत्म होने से 18 प्लस वालों को शनिवार को टीका नहीं लगा। ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में 45 प्लस वालों को भी ग्यारह बजे तक ही टीके लगे। इसके बाद वैक्सीन समाप्त हो गई। सेंटर के बाहर वैक्सीन का स्टॉक नहीं का नोटिस चस्पा कर दिया गया। टीका लगवाने के लिए पहुंचे कई लोगों को सेंटरों से बिना टीका लगाए मायूस घर लौटना पड़ा। शनिवार को ऋषिकेश में वैक्सीनेशन केंद्र दून मार्ग पर सरकारी अस्पताल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर एक, हरिद्वार रोड में एसबीएम इंटर कॉलेज और कोयल घाटी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बने टीकाकरण केंद्रों में सुबह 9 बजे से पहले ही लोग पहुंच गए थे। लेकिन, 10 बजे के बाद भी टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। केंद्र के बाहर इंतजार कर रहे लोगों ने टीके में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी। लोगों को आक्रोशित होते देख केंद्र कर्मियों ने बताया कि वैक्सीन नहीं है। सुबह नई खेप पहुंचनी थी। जानकारी मिली है कि अब वैक्सीन अगले दिन रविवार सुबह मिलेगी। इसके बाद 18 प्लस वाले बिना टीका लगवाए ही घर लौटने को मजबूर हुए। उधर, सरकारी अस्पताल में 45 प्लस वालों को सुबह 9 बजे से टीका लगाना शुरू किया। लेकिन सुबह 11 बजे वैक्सीन का स्टॉक निपट गया। केंद्र के बाहर लाइन में खड़े लोगों को बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई है अब टीका नहीं लगेगा। सोमवार को आएं। वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहे लोग इससे भडक़ गए। कई लोगों की केंद्र कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। किसी तरह मामला शांत कराया गया।


Exit mobile version